नीम के पत्तों तथा संतरे के छिलकों को पानी में उबालकर पानी को ठंडा करके इससे मुंह धोने पर पिंपल (मुंहासे) दूर होते हैं। नीम का पानी चेहरे को सूरज की घातक किरणों से होने वाले नुकसान से बचाता है। नीम शरीर के अंदर की गंदगी और कीटाणुओं का सफाया कर देता है। नीम का पानी रूखापन कम करता है और चेहरे में नमी लाता है।

आयुर्वेदाचार्य अधिकांश चर्म रोगों का उपचार नीम की पत्तियों और उसकी छाल से किया करते थे। नीम के दातुनों से आपने कभी न कभी दांत तो जरूर साफ किए होंगे, यदि नहीं भी किए तो कोई भी आयुर्वेद टूथपेस्ट तो जरूर यूज किया होगा, उसमें भी नीम के गुणों को साफ-साफ अंकित किया जाता है। नीम के पत्ते हमारी सेहत तथा सुंदरता को निखारने में बहुत योगदान देते हैं। नीम एक ऐसा पेड़ है जो हमारे घरों के आसपास आसानी से मिल जाता है। नीम एक आयुर्वेदिक दवा है, जो शरीर के अंदर-बाहर के सभी रोग दूर करती है। अगर आपको चमकदार और दाग-धब्बे रहित त्वचा चाहिए, तो आप भी नीम की पत्तियों को पानी में उबाल कर उस पानी को चेहरे पर लगा सकते हैं। नीम की पत्तियों का रस पीकर आप अंदर के अन्य रोगों को भी आसानी से दूर कर सकते हैं। नीम के ऐसे ही कई और फायदे हैं जिन्हें आप पढ़ कर इस्तेमाल करेंगे तो आपके सभी दाग-धब्बे, कील- मुंहासे और झुर्रियां दूर हो सकती हैं। आप नीम के पानी को शहद या कच्चे दूध के साथ मिक्स करके चेहरे पर लगा सकते हैं। नीम का पानी - रूखापन कम करता है और चेहरे में नमी लाता है।
चेहरे के काले दाग हटाएं :
चेहरे की भीतरी त्वचा में समाए • काले रंग के दाग को नीम का पानी गायब कर देता है। चेहरे पर चमक लाए नीम के पानी में एंटी माइक्रोबियल फार्मूला होता है, जिससे त्वचा से संबंधित कई सारे रोग, जैसे मुंहासे और उसके दाग, रूखापन और झुर्रियां दूर होती हैं। जब चेहरे से सारे दाग- धब्बे दूर हो जाएंगे तो चेहरा चमकदार दिखाई देना शुरू हो जाएगा।
त्वचा गोरी करे :
नीम का पानी आपके चेहरे को सूरज की घातक किरणों से होने वाले नुक्सान से बचाता है। यह त्वचा के अंदर बनने वाले मेलेनिन तथा तेल को अधिक बनने से रोकता है।
ब्लैक हैड्स हटाए :
नीम का पानी एक डीप क्लींजर की तरह ही काम करता है क्योंकि इसमें एंटी बैक्टीरियल तत्व होता है। यह त्वचा के अंदर समाई गंदगी को पूरी तरह से निकाल देता है।
आंखों के काले घेरे हटाए :
नीम के पानी के साथ चंदन का पाऊडर मिक्स करके आंखों के काले घेरे पर लगाएं। इससे रक्त संचार बढ़ेगा और कालापन मिटेगा ।
आगे पढ़ें : इन उपायों से बनाएं 'त्वचा को कोमल'
Thankyou