Happy Married Life : लव मैरिज में हमें अपने पार्टनर की आदतों का पता होता है और हम एक-दूसरे को बहुत अच्छे से जानते हैं, पर ऐसा अरेंज मैरिज में नहीं होता। इसमें हमें अपने पार्टनर को जानने, उनकी हर बात को समझने के लिए शादी के बाद कुछ वक्त चाहिए होता है और तभी एक अच्छा मैरिड रिलेशनशिप बन सकता है। कुछ बातें जानिए, जो बनाएंगी आपके रिलेशनशिप को हैप्पी....
सकारात्मक सोच ( Positive Thinking )
अपने पार्टनर के लिए अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक रखें। आपको किसी भी बात का बुरा लगे तो उन्हें अकेले में कहें, न कि सबके सामने ही गलती महसूस करवाने लग जाएं।
अपने पार्टनर की बातों को समझें और उन्हें भी खुद की भावनाओं से अवगत कराएं। आप दोनों मिल कर ही इस रिश्ते को एक खुशहाल रिश्ता बना सकते हैं।
साथ समय बिताएं ( Give Time )
भले ही हनीमून को लेकर घर के बड़ों की सोच कुछ भी हो, पर हनीमून पर जाने से आपको शुरू से ही अपने पार्टनर को समझने का अनोखा मौका मिलेगा। शादी के तुरंत बाद एक अच्छा- सा हॉलीडे प्लान करें और दोनों साथ में अच्छा- सा समय बिताएं।
अच्छे शारीरिक संबंध
शारीरिक रिश्तों में मधुरता नहीं होने की वजह से भी रिश्तों में अनबन बनी रहती है। अपने पार्टनर को वे सारी खुशियां दें, जिनके वह वास्तव में हकदार हैं।
अच्छे श्रोता बनें ( Be Good Listener )
हर कोई अच्छा वक्ता होता है, पर किसी से अपने रिश्ते बरकरार रखने के लिए अच्छा श्रोता होना भी बहुत जरूरी है। केवल अपनी ही बातें न करते रहें, अपने पार्टनर की भी सुनें। उनसे पूछें कि उनका दिन कैसा रहा और पूरे दिन क्या-क्या किया।
सम्मान ( give respect take respect )
किसी भी रिश्ते की नींव होती है, एक-दूसरे का सम्मान करना। जब तक मन में किसी के लिए सम्मान होता है, तब तक आपके मुंह से उनके लिए कुछ गलत नहीं निकलता।
अपने पार्टनर के हर काम में उनका साथ दें। कभी उन्हें अकेला महसूस न होने दें। आपकी खुद की बातें ही आपको सम्मान दिलवाती हैं। वैसे भी पुरानी कहावत है - 'इज्जत करोगे तो इज्जत पाओगे।'
Thankyou