पाकिस्तानी सलवार-सूट :शादियों के मौसम के लिए 'पाकिस्तानी स्टाइल सूट्स' ; भारत और पाकिस्तान का ड्रेसिंग सैंस काफी हद तक एक जैसा ही है, इसलिए भारत में भी पाकिस्तानी आऊटफिट्स काफी पसंद किए जाते हैं। भारतीय और पाकिस्तानी महिलाओं के वार्डरोब में सूट कॉमन हैं। जैसे भारत अपने यूनीक ट्रैडिशनल सूट और साड़ियों के लिए अलग पहचान रखता है, वैसे ही पाकिस्तानी सूट भी दुनियाभर में पसंद किए जाते हैं। त्यौहार के साथ-साथ वैडिंग सीजन भी शुरू है और अगर आप भी शादी की शॉपिंग कर रही हैं, तो अपने वार्डरोब में एक पाकिस्तानी स्टाइल सूट रखना न भूलें। चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह के सूट्स इस समय ट्रेंड में हैं।
बड़ी सलवार के साथ इन दिनों छोटी शर्ट का ट्रैंड भी लौट रहा है। यदि आप भी कुछ ऐसा ट्राई करने का सोच रही हैं तो शहनाज गिल का यह पिंक सूट एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। सिंपल ज्वैलरी के साथ आप अपनी वैडिंग लुक कम्प्लीट कर सकती हैं।

चिकनकारी पाकिस्तानी सूट
चिकनकारी शूटस में आपको कई तरह के ऑप्शन मिल जाएंगे। यदि आप भी इस वैडिंग सीजन में कुछ हटके ट्राई करना चाहती हैं तो लाइट पीच शेड का ऐसा पाकिस्तानी सूट पहन सकती हैं। गले में पर्ल नैकलेस पहना जा सकता है।
बैलवेट पाकिस्तानी सूट
बैलवेट में कई तरह के ऑप्शन आपको मिल जाएंगे। खासतौर पर अगर आप + पाकिस्तानी सूट पहनने की सोच रही हैं तो इस तरह के सूट को अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं। ग्रीन सूट के साथ हैवी ज्वैलरी कैरी करके आप वेडिंग सीजन में सबसे हटके लुक ट्राई कर सकती हैं।
सिगरेट पैंट के साथ कुर्ती
इन दिनों कुर्ती और सिगरेट पैंट का काफी ट्रैंड है। यह एक तरह की स्ट्रेट फिट पैंट्स होती हैं, जिन्हें आप प्रिंटेड कुर्ती या किसी टॉप के साथ आसानी से पहन सकती हैं। यह काफी अलग और क्लासी लुक भी देते हैं। लॉन्ग फ्रॉक के साथ आप इस तरह की कुर्ती पहन सकती हैं ।
अनारकली सूट
इन सूट्स का घेरदार डिजाइन और खूबसूरत जरी वर्क इनको और भी खास बना देता है। सिल्क या शिफॉन के दुपट्टे के साथ आप इस तरह के सूट्स को पेयर कर सकती हैं।
कलीदार गरारा सूट
डस्ट पिंक कलर का गरारा सूट भी यंग गर्ल्स के लिए परफैक्ट ऑप्शन है। इसकी खास बात यह है कि यह स्लीवलैस है यानी आप चाहें तो इस सूट के जरिए अपनी लुक को ग्लैमरस भी बना सकती हैं ।
फ्लोरल शरारा सूट
फ्लोरल आजकल काफी ट्रैंड में है। बी- टाऊन दीवाज से लेकर सामान्य महिलाएं इस ट्रैंड की दीवानी नजर आ रही हैं। यदि आप भी वैडिंग सीजन में फ्लोरल में ही कुछ पहनने का सोच रही हैं, तो बेज कलर, रैड, ब्ल्यू, ग्रीन फ्लोरल एंब्रॉयडरी वाला ऐसा शरारा सूट पहन सकती हैं । मैचिंग पोटली बैग आपकी लुक में चार-चांद लगा देगा ।। कढ़ाई वाला शरारा भी बहुत सुंदर लगता है। उसे भी आप ट्राई कर सकती हैं ।
शॉर्ट कुर्ती के साथ शरारा
वैसे तो आपने ज्यादातर शरारा सूट लॉन्ग कुर्तियों के साथ ही पहना होगा, लेकिन इस बार शादियों के सीजन में आप शॉर्ट कुर्ती के साथ शरारा पहन सकती हैं। इस तरह के सूट आपको हर फंक्शन में अलग ही लुक देंगे। खासतौर पर यंग गर्ल्स के लिए इस तरह के सूट बैस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।
Thankyou