गर्मी के दिनों में स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ खुद को प्रोटैक्ट करना भी जरूरी है। ऐसे में आप हैट्स (Hats for Women) पर भरोसा कर सकती हैं, जिनका फैशन इन दिनों खूब देखने को मिल रहा है। इससे आप तीखी धूप से तो बचेंगी ही, साथ ही कंफर्टेबल और स्टाइलिश भी दिखेंगी । बेसिक ड्रैसेज के साथ ब्लैक, व्हाइट और न्यूट्रल कलर के हैट्स और कैप ट्राई किए जा सकते हैं। इन दीवाज के ये शानदार लुक्स कर सकते हैं आपकी मदद।

क्वीन एलिजाबेथ के डिजाइनर हैट्स
सबसे पहले बात करते हैं ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की, जिनका लुक डिजाइनर्स हैट्स के बिना अधूरा लगता था। वह भीड़ से अलग दिखने के लिए हमेशा हैट पहनती थीं। उनके पास हैट्स की अच्छी-खासी कलैक्शन थी । क्वीन एलिजाबेथ के ज्यादातर हैट रूढ़िवादी शैली के होते थे, आज भी उनकी हैट्स लुक को बेहद पसंद किया जाता है।
बिग हैट
टी.वी. की पॉपुलर और हॉट एक्ट्रैस रुबीना दिलैक का यह हॉट एंड बोल्ड लुक काफी चर्चा में रह चुका है। व्हाइट कलर के इस बिग हैट को पहनकर उन्होंने खूब वाहवाही लूटी थी। बीच-वियर से लेकर फोटोशूट के लिए आप इस तरह का बिग हैट ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ आऊटफिट और एसैसरीज लाइट ही चूज करें।
स्ट्रा बोटर हैट
स्ट्रा बोटर हैट पर लंबे समय से भरोसा किया जाता रहा है। हिना खान के इस लुक से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह इस हैट में कितनी कंफर्टेबल हैं। इसमें आपको कई वैरायटी मिल जाएंगी, जिन्हें आप अपने स्टाइल के अनुसार चुन सकती हैं।
डैनिम हैट
डैनिम की तो बात ही निराली है और इसमें अगर आपको हैट मिल जाए तो पुरी लुक ही निखर जाएगी। अनन्या पांडे की खूबसूरती को बढ़ाने का काम किया था उनके इस शानदार हैट ने इसे दोस्तों के साथ हैंगआऊट करने से लेकर डेट पर जाने तक, कई मौकों पर पहना जा सकता है। बेहतर होगा कि आपका हैट ऐसा हो जो आरामदायक और गर्मियों में हवादार हो।
प्रियंका का स्टाइलिश हैट
प्रिंस हैरी और मेगन मार्केल की रॉयल वैडिंग में प्रियंका चोपड़ा लैवेंडर कलर कोट ड्रैस के साथ बेहद स्टाइलिश हैट में नजर आई थीं। फूलों से सजे इस हैट ने उनके लुक को रॉयल बनाने का काम किया था। यह हैट किसी की भी खूबसूरती बढ़ाने का काम कर सकता है। हालांकि इस तरह के हैट को आप किसी बड़े अवसर पर ही पहन सकती हैं।
फ्लोरल हैट
फ्लोरल, यानी खूबसूरत रंग-बिरंगे फूलों वाला प्रिंट इस मौसम में खूब पसंद किया जाता है। सिर्फ • आऊटफिट ही नहीं, इसमें आपको हैट भी आसानी से मिल जाएंगे। जाह्नवी कपूर से लेकर आलिया भट्ट को कई बार वेकेशन में इस तरह के हैट में देखा जा चुका है। इस तरह के खूबसूरत हैट में लुक एकदम फ्रैश व एनर्जेटिक लगती है। यह हल्का भी होता है।
बिग हैट
टी.वी. की पॉपुलर और हॉट एक्ट्रैस रुबीना दिलैक का यह हॉट एंड बोल्ड लुक काफी चर्चा में रह चुका है। व्हाइट कलर के इस बिग हैट को पहनकर उन्होंने खूब वाहवाही लूटी थी। बीच-वियर से लेकर फोटोशूट के लिए आप इस तरह का बिग हैट ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ आऊटफिट और एसैसरीज लाइट ही चूज करें।
लिंक पर क्लिक करते हुए आगे और भी पढ़े
टॉप' पहनने के स्मार्ट तरीके / आइडिया ट्रैडिशनल पंजाबी पोल्का डॉट फैशन डिजाइनर्स हैट्स
Thankyou