Shilpa Shetty News : शिल्पा शैट्टी Shilpa Shetty को अभिनय के साथ ही कमाल की फैशन सैंस और शानदार फिटनैस के लिए भी जाना जाता है। वह हमेशा अपने योगासनों से भी फैन्स को प्रेरित करती है। 47 साल की उम्र shilpa shetty age में योग ही उसे खूबसूरत और जवां दिखने में मदद करता है और यह भी एक कारण है कि वह जिस भी पोशाक को पहनती है, उस पर वह खूब फबती है।

शिल्पा Shilpa Shetty मानती है कि हर व्यक्ति का एक अलग फैशन Shilpa Shetty New Dress और स्टाइल होता है। हर कोई अपने लिए आकर्षक और आरामदायक फैशन चाहता है। शिल्पा का भरोसा है कि हर फैशन कभी न कभी अपने आपको दोहराता जरूर है। उसने अपने बॉलीवुड करियर में कई ट्रेंड्स को वापस चलन में आते देखा है। कोई फैशन कभी हमेशा के लिए नहीं जाता।
शिल्पा जब घर पर होती है तो टी-शर्ट और ट्रैक पैंट्स पहनना पसंद करती है। इसमें उसे अपने बेटे की केयर करने में कम्फर्ट फील होता है। शिल्पा बताती है कि वह इवेंट के हिसाब से अपने कपड़ों का चुनाव करती है। साथ ही वह ड्रैसिंग के अनुसार अपना मेकअप चुनती है।
सामान्यतः वह टॉप और ब्लैक पैंट्स पहनना पसंद करती है। शिल्पा की नजर में कंगना रनौत और सोनम कपूर की फैशन सैंस बेहतर है। अभिनेताओं के फैशन के मामले में वह अमिताभ बच्चन और सैफ अली खान को पसंद करती है।
शिल्पा अपनी एक्सैसरीज को अपनी ड्रैसिंग के हिसाब से चुनती है। हमेशा उसकी प्राथमिकता होती है कि वह इन्हें अपने कपड़ों से मैच कराए। उसकी एक्सैसरीज बेहद साधारण और आकर्षक होती हैं। उसकी कोशिश होती है कि वह इनका इस्तेमाल कम से कम करे । गौरतलब है कि शिल्पा को अक्सर एक अंगूठी या फिर नैकलेस पहने ही देखा जाता है। शिल्पा हैंड बैग में मोबाइल फोन, लिप बाम,और टॉफीज रखती है।
इन चित्रों में वह अपनी कुछ पसंदीदा स्टाइल तथा रंगों की पोशाकों में नजर आ रही है।

और भी बॉलीवुड न्यूज़ पढ़े : अलाया एफ अनन्या पांडे अमायरा दस्तूर सारा अली खान अवनीत कौर पलक तिवारी आलिया भट्ट शिल्पा शैट्टी जाह्नवी कपूर नोरा फतेही दिशा पाटनी उर्वशी रौतेला कियारा आडवाणी
और भी हॉलीवुड न्यूज़ पढ़े : एंजेलिना जोली सेलेना गोमेज
Thankyou