'स्टाइलिश बाबीं' लुक से निखारें सुंदरता Barbie Dresses for women बचपन में लगभग सभी लड़कियों ने बार्बी डॉल से जरूर खेला होगा। सालों से क्यूट पिंक बार्बी लुक को बेहद पसंद किया जाता है, यही कारण है कि अब इसे रीक्रिएट भी किया जाने लगा है। बॉलीवुड एक्ट्रैसेस भी इसमें कहां पीछे रहने वाली हैं, बहुत-सी सैलेब्स मेकअप से लेकर हेयर स्टाइल तक में स्टाइलिश पिंक बार्बी लुक्स अपना चुकी हैं। अगर आप भी बार्बी की तरह तैयार होने की सोच रही हैं, तो इन लुक्स से आइडिया लेना न भूलें।

करिश्मा का ग्लैमरस गाऊन
मैजेंटा पिंक कलर के गाऊन में करिश्मा कपूर की खूबसूरती देखने लायक थी। इस ग्लैमरस गाऊन में वह हर एलिमेंट मौजूद था, जो उनकी लुक को गॉर्जियस बना रहा था। इस आऊटफिट में पावर शोल्डर्स के साथ प्लंजिंग नैकलाइन डिजाइन जोड़ी गई थी। अगर आप भी इस तरह का गाऊन पहनने की सोच रही हैं, तो करिश्मा की तरह सिर्फ स्टड ईयररिंग्स ही कैरी करें।
भूमि पेडणेकर का बार्बी गैटअप
बार्बी के गैटअप में भूमि पेडणेकर भी नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रैस पिंक सीक्स वर्क शर्ट और पैंट मैं एकदम डॉल लग रही थीं। भूमि ने अपनी लुक को मैचिंग ईयररिंग्स और ग्लॉसी लिप शेड सें कम्प्लीट किया। किसी थीम पार्टी के लिए इस तरह की लुक एकदम परफैक्ट रहेगी। इसके साथ आप ग्लॉसी लिप शेड और सटल मेकअप चुन सकती हैं।
ऐश्वर्य का सिंपल लुक
बाकी अभिनेत्रियों की तरह ऐश्वर्य राय भी बार्बी से इंस्पायर होकर अपनी लुक पर चार चांद लगा चुकी हैं। पिंक ड्रैस में उनकी सिंपल और क्लासी बार्बी लुक बेहद कमाल की लग रही थी। यह कलर ऐसा है, जिसे किसी भी उम्र की महिला कैरी कर सकती है।
उर्वशी का पिंक गाऊन
बात करते हैं बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रैस उर्वशी रौतेला की. जिन्होंने पिंक गाऊन पहनकर सभी को इम्प्रेस किया था। इस खूबसूरत आऊटफिट में वह बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही थीं। सगाई या रिसैप्शन के मौके पर लड़कियां इसी तरह का गाऊन पहनना पसंद करती हैं। इसके साथ डायमंड या गोल्डन दोनों तरह की ज्यूलरी बेहद खूबसूरत लगेगी।
दीपिका का प्रिंसैस लुक
दीपिका पादुकोण ने अपने डिज्नी प्रिंसैस लुक से लोगों का ध्यान अपनी और खींचने का काम किया था। दीपिका की इस ड्रैस पर 3डी प्रिंटेड पीस लगे थे, जो एंब्राइडरी का लुक दे रहे थे। उनकी इस लुक को बार्बी से कंपेयर किया गया था। इस तरह का आऊटफिट पहनकर किसी की भी खूबसूरती निखर जाएगी।
कैटरीना कैफ की बार्बी ड्रैस
कैटरीना कैफ को बार्बी डॉल के रूप में सबसे ज्यादा पसंद किया गया था। उन्होंने एक फैशन शो के दौरान बार्बी के लुक में आकर धूम मचा दी थी। इसके बाद कई लड़कियों ने उनकी लुक को फॉलो किया था। अगर आप भी बर्थ-डे पार्टी में महफिल लूटना चाहती हैं तो इस तरह की शॉर्ट ड्रैस चुन सकती हैं।
आलिया का हॉट पिंक लुक
आलिया भट्ट का यह पिंक कलर का आऊटफिट भी बाब की याद दिला रहा था । उन्होंने अपनी पिंक ड्रैस के साथ शाइनी ब्रालेट और ओवरसाइज ब्लेजर कैरी किया था। इस तरह की ओवरसाइज हॉट पिंक लुक को आप पार्टी से लेकर ऑफिस तक के लिए ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के आऊटफिट के साथ ज्यूलरी सिंपल ही रखें।
लिंक पर क्लिक करते हुए आगे और भी पढ़े
टॉप' पहनने के स्मार्ट तरीके / आइडिया ट्रैडिशनल पंजाबी पोल्का डॉट फैशन डिजाइनर्स हैट्स
#punjabicouples #punjabicouples
#punjabisuits #punjabiwedding #punjabicouple #punjabikudiyan #punjabigirl #punjabisuit #punjabicouples #punjabisalwar #FacebookPage #punjabijodiyan #punk #Punjab
Thankyou