EPFO इंप्लॉई प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन देश के ऑर्गनाइज्ड प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए यह डिपार्टमेंट सोशल सिक्योरिटी स्कीम चलाता है. अगर आप किसी प्राइवेट कंपनी ऑर्गनाइज्ड में काम करते हैं तो आपकी सैलरी से हर महीने EPF यानी 12 % इंप्लॉई प्रॉविडेंट फंड के लिए पैसा कटता है वही कंपनी / एप्लॉयर भी 12% अपनी तरफ से जमा करता है , EPFO की इस स्कीम के तहत हर कर्मचारी / इंप्लॉई को एक ईपीएफ अकाउंट दिया जाता है, जिसमें आपकी 58 वर्ष उम्र तक सेवानिवृत्ति कोष तैयार होता रहता है, कई बार कभी - कभी जॉब छोड़ने / बदलने के चक्कर में या किसी दूसरे कारणों से हम, अपना पीएफ अकाउंट नंबर भूल जाते हैं या ये नंबर मिल नहीं पाता है, लेकिन इसमें अब चिंता करने वाली बात नहीं है. आपको भी अपना पीएफ नंबर नहीं पता या गुम हो गया है तो इसे चेक करने के कई तरीके हैं. अब आप अपने PAN और UAN (Universal Account Number) से भी अपना पीएफ नंबर पता लगा सकते हैं. हम आपको निचे लिखे कुछ तरीकों बता रहे है की कैसे अपना पीएफ नंबर कैसे पता करें ? How to know your PF Number ?
Employees' Provident Fund Organisation
1. पीएफ नंबर कैसे पता करें का पहला तरीका – सबसे आसान तरीका यह है कि कर्मचारी अपने EMPLOYER अथवा HR डिपार्टमेंट से अपना EPF नंबर पता कर सकते हैं यदि आप की HR डिपार्टमेंट आपका EPF नंबर नहीं दे रहा तो आपको नीचे बताए किसी और तरीके को अपनाना होगा|2. पीएफ नंबर कैसे पता करें का दूसरा तरीका – यदि आपकी कंपनी आपको “Monthly-Salary-Slip” देती है, जिसमें आपकी सैलरी का लेखा-जोखा रहता है| तो आप अपने सैलरी स्लिप से भी अपना EPF नंबर पता कर सकते हैं| सैलरी स्लिप में आपकी EPF नंबर रहता है| यदि आपको सैलरी स्लिप नहीं मिल रही तो आप HR डिपार्टमेंट से इसके लिए अनुरोध कर सकते हैं|
3. पीएफ नंबर कैसे पता करें का तीसरा तरीका – कई सारी कंपनियां अपने कर्मचारियों को EPF नंबर नहीं देती हैं, लेकिन यूएएन नंबर देती हैं| आप अपना यूएएन नंबर इ पी ऍफ़ की वेबसाइट एक्टिवेट कर View>Service History में जाकर भी आपका पीएफ नंबर पता कर सकते हैं
4. पीएफ नंबर कैसे पता करें का चौथा तरीका – यदि आपकी कंपनी ने आपको EPF नंबर नहीं दिया है और UAN NUMBER भी नहीं दिया है, तो इस मामले में आपको बता दें कि आप अपने AADHAAR अथवा PAN से भी अपना यूएएन नंबर पता कर सकते हैं| इसके लिए आपको इ पी ऍफ़ की वेबसाइट पर यूएएन नंबर जनरेट करते समय EPF नंबर की जगह AADHAAR अथवा PAN ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा और अपना यूएएन नंबर जनरेट हो जाने के बाद उसे एक्टिवेट करना होगा| यूएएन नंबर एक्टिवेट हो जाने के बाद View>Service History में जाकर आप अपना पीएफ नंबर देख सकते हैं|
5. पीएफ नंबर कैसे पता करें का पांचवां तरीका फोन नंबर पर भी आता है :
आपकी नौकरी या कार्यकाल के दौरान आपका पीएफ का पैसा जो हर महीने कटता है, उसका SMS EPFO हर बार आपके मोबाइल नंबर पर भेजता रहता देता है. इसके लिए आपका मोबाइल पर नंबर आधार की वेबसाइट से लिंक होना चाहिए .
#EPFO #PF #UAN #AADHAAR #UID #Knowyourbalance #PFBalance #PAN #HR #Info #EPF2023 #Aadhar
Read Next : EPFO ई.पी.एफ.ओ. - पी.एफ. ने बंद की कोरोना एडवांस की सुविधा
इस आर्टिकल पीएफ नंबर कैसे पता करें में हम आपको विस्तारपूर्वक बता चुके हैं और हमें उम्मीद है की यह जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी। अगर आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न आपके पास है? तो कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम अपनीतरफ से पूरी कोशिश करेंगे कि आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर जल्द दे सकें।
Thankyou