फैशन के गलियारों में समय-समय पर बदलाव होते ही रहते हैं, पर कुछ फैशन ट्रैंड ऐसे होते हैं जो कभी पुराने नहीं होते। पोल्का डॉट भी इन्हीं में से एक है, जो एवरग्रीन ट्रैंड है। तभी तो हर किसी के वॉर्डरोब में कम से कम एक पोल्का डॉट Polka Dot Dress ( Bobby Print ) ड्रैस मिल ही जाती है। बॉलीवुड सैलीब्रिटीज भी पोल्का डॉट पर काफी भरोसा करती हैं। अगर आप भी अपने वार्डरोब में पोल्का को शामिल करने की सोच रही हैं तो इन टिप्स को फॉलो कर आप खुद को भीड़ से अलग दिखा पाएंगी

पोल्का डॉट ड्रैस Polka Dot Dress पहनते हुए रखें इन बातों का ध्यान
छोटी हाइट की लड़कियां छोटे डॉट ड्रैसेस कैरी करें। वाली पोल्का डॉट की शर्ट या टॉप कैरी करने के साथ सॉलिड यानी प्लेन पैंट पहनें। पोल्का डॉट को किसी मैचिंग ट्राऊजर और ब्लेजर के साथ भी ट्राई कर सकती हैं। पार्टी के लिए वैलवेट, सिल्क पोल्का डॉट पैटर्न को चुनें।
ब्लेजर जैसी ड्रैस
ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट वाली ब्लेजर और शॉर्ट के साथ एक्स्ट्रा ग्लैमर जोड़ने के लिए बैल्ट को टीमअप कर सकती हैं। सारा अली खान का सिम्पल मेकअप और वेवी हेयर डू आपके लुक को स्पैशल बनाने में मदद करेगा।

रैट्रो लुक शर्ट | पोल्का डॉट Polka Dot के साथ रैट्रो लुक को रीक्रिएट करना चाहती हैं तो कैटरीना कैफ का यह लुक परफैक्ट रहेगा। ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डाँट क्रॉप टॉप को फ्रंट में नॉट के साथ स्टाइल करने से आपका अंदाज एकदम अलग दिखेगा। आप चाहें तो इसके साथ लैदर की मिनी स्कर्ट पेयर कर सकती हैं। यकीन मानिए किसी की नजर आपसे नहीं हटेगी।

पोल्का डॉट शॉर्ट ड्रैस Polka Dot Short Dress | सोनल चौहान का यह लुक आप ट्राई कर सकती हैं। नहीं तो अनन्या पांडे (नीचे) जैसी ब्लैक पोल्का डॉट के साथ क्रॉप टॉप, शार्ट स्कर्ट और साथ में व्हाइट स्त्रीकर पेयर करें। वहीं बालों में कर्ल्स बनाकर आप अपनी लुक को और भी कूल बना सकती हैं।


पोल्का डॉट साड़ी Polka Dot Saree
देसी गर्ल प्रियंका चोपडा से आप पोलका डॉट फैशन में कुछ ट्रैडिशनल कैरी करने का आइडिया ले सकती हैं। फुल स्लीव्स रैड ब्लाऊज के साथ रैड एंड व्हाइट पोल्का डॉट साड़ी पहनकर कोई भी खूबसूरत दिख सकता है। इस लुक को कम्प्लीट करने के लिए बालों का जूड़ा बनाएं और साथ में रैड लिपस्टिक भी लगा सकती हैं।



पोल्का डॉट गाऊन | Polka Dot Gown
पोल्का डॉट का अमेजिंग स्टाइल गाऊन में भी कैरी किया जा सकता है। आलिया भट्ट का यह लुक ही देख लें, रैड कलर की लूज ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ गोल्डन हैवी इयररिंग्स और मैचिंग हील्स पेयर कर आप अपनी खूबसूरती को और बढ़ा सकती हैं।

पोल्का डॉट फैशन की कुछ खास बातें कई लोग इसे 'बॉबी प्रिंट' "Bobby Print" के नाम से भी जानते हैं, इसकी वजह है कि डिम्पल कपाड़िया ने फिल्म 'बॉबी' में पोल्का डॉट की ड्रैसेज पहनी थीं जिसके बाद तो जैसे इस ट्रैंड का बोलबाला हो गया था। खास बात है कि बच्चों से लेकर बड़ों तक में यह स्टाइल काफी लोकप्रिय हुआ था जो आज तक बरकरार है।

यूं पड़ा यह नाम
'पोल्का डॉट्स' Polka Dots नाम का उपयोग पहली बार 1857 में अमरीका में छपने वाली महिलाओं की एक मैग्जीन 'गोडेज 'लेडीज बुक' में गर्मियों में पहनने के लिए हल्के मलमल के स्कार्क का वर्णन करने के लिए किया गया था जिसमें गोल पोल्का डॉटस की कढ़ाई की गई थी। माना जाता है कि 'पोल्का' नाम उस समय प्रचलित एक डांस से प्रेरित है।
Thankyou