Jobs in Chandigarh जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) के पदों के लिए शिक्षा विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन ने जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) के 293 पदों को भरने के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है, जिसके लिए 01.07.2023 को समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। विस्तृत विज्ञापन वेबसाइट यानी https://www.chdeducation.gov.in पर भी अपलोड किया गया था। कुछ प्रशासनिक कारणों से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया अब 10.08.2023 से शुरू, रिक्रूटमेंट के लिए अप्लाई का प्रोसेस जारी है सारे नोटिस और अपडेट्स को विभाग समय-समय पर https://www.chdeducation.gov.in पर अपलोड करता रहेगा। इसके अलावा वेबसाइट पर क्राइटेरिया, एप्लीकेशंस ऑनलाइन सब्मिट करने का प्रोसिजर, फीस पेमेंट का मोड, जनरल इंस्ट्रक्शंस और दूसरी डिटेल्स भी वेबसाइट पर अवेलेबल हैं।

चंडीगढ़ शिक्षा विभाग में जेबीटी भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार जो भी उम्मीदवारों इस भर्ती (Jobs in Chandigarh ) के लिए इच्छुक हैं वो अच्छे से पढ़ें, कैसे भरना हैं ( how to apply ऑनलाइन ) क्या क्या करना पड़ेगा, सब जानकारी निचे लिखी है
शिक्षा विभाग में 293 जेबीटी शिक्षकों की भर्ती की जानकारी
महत्वपूर्ण तिथियाँ Important Dates for Govt Jobs in Chandigarh
• नोटिफिकेशन जारी का दिन:- 01 July 2023
• ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 10 August 2023
• ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 25 September 2023
• आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि:- 27 September 2023
• रिटन एग्जाम की तिथि:- Update Soon
• साक्षात्कार तिथि:- Update Soon
शैक्षिक योग्यता Educational Qualification for Govt Jobs in Chandigarh
(i) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से की डिग्री लेना जरुरी है।
(ii) NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त (D.El.Ed) में डिप्लोमा ।
(iii) उसके बाद आपको केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET-I) को पास करना
होग
जेबीटी के 293 पदों पर रिक्रूटमेंट : विभाग हटा सकता है बी.एड. की एलिजिबिलिटी, पर अभी फाइनल कुछ नहीं
चडीगढ़ शिक्षा विभाग में जेबीटी के 293 पदों पर रिक्रूटमेंट होनी है apply Jobs in Chandigarh अप्लाई करने का प्रोसेस जारी है। इस बीच यह खबर भी है कि चंडीगढ़ शिक्षा विभाग जेबीटी के लिए तय की गई एलिजिबिलिटी से बी.एड. B.Ed. को हटा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) की उस अधिसूचना को अवैध करार दिया, जिसके तहत बी.एड. B.Ed. डिग्री धारकों को जेबीटी टेट के लिए योग्य किया गया था। न्यायाधीश संजय किशन कौल और न्यायाधीश सुधांशु धूलिया की खंडपीठ ने देवेश शर्मा की याचिका का निपटारा करते हुए यह निर्णय सुनाया है। ऐसे में अब हो सकता है कि चंडीगढ़ में भी जेबीटी के पद पर अप्लाई करने के लिए बी.एड. की एलिजिबिलिटी को हटा दिया जाए। इसे लेकर शिक्षा विभाग मीटिंग कर इस हफ्ते फैसला ले सकता है।
जेबीटी के पदों पर सिलेक्शन
जेबीटी के पदों पर सिलेक्शन रिटन टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा, जो कैंडिडेट्स चंडीगढ़ प्राइमरी टीचर एग्जाम 2023 में सफल होंगे, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
एग्जाम 2 घंटे 30 मिनट का होगा।
कुल 150 मार्क्स के 150 सवाल पूछे जाएंगे। हर सही जवाब के लिए एक नंबर दिया जाएगा। निगेटिव मार्किंग है, इसलिए हर गलत जवाब के लिए 0.25 नंबर काट लिए जाएंगे।
क्वालिफाई करने के लिए कम-से-कम 40% मार्क्स लेना अनिवार्य होगा। इनका मुश्किल का स्तर 10वीं क्लास के बराबर होगा। वहीं फिलहाल रिटन टेस्ट की तारीख घोषित नहीं की गई है।
आयु सीमा Age Limts for JBT jobs in Chandigarh 2023
• न्यूनतम आयु सीमा:- 21 वर्ष• अधिकतम आयु सीमा:- 37 वर्ष
जेबीटी रिक्ति JBT Recruitment ( Govt Jobs in Chandigarh )
General =149, OBC=56 , SC=59 , EWS= 29 कुल रिक्ति = 293
ग्रेड पे Grade Pay for Govt Jobs in Chandigarh
आवेदन शुल्क Application Fee for Govt Jobs in Chandigarh
• General & Others:- Rs. 1000/-• SC/ST:- Rs. 500/-.
चयन प्रक्रिया Selection Process or govt jobs in Chandigarh of JBT
लिखित परीक्षा: इसमें, उम्मीदवारों को 2 घंटे 30 मिनट में
150 सवालों के
जवाब देने
होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए
0.25 अंक की
नकारात्मक अंकन
है।
आवेदन कैसे करें How to apply for govt jobs in Chandigarh 2023 of JBT
इस भर्ती के लिए आप एप्लीकेशन अप्लाई करेंगे तो मैंने निचे समझाया है की आप कैसे इसमें अप्लाई करेंगे।1. सबसे पहले आपको शिक्षा विभाग चंडीगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
2. जैसे ही आप इसके होम र आएंगे आपको एक ऑप्शन मिलेगा Register link बस उस पर आपको क्लिक करें ।
3. अब रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको अपना देना होगा।
4. जसी ही रजिस्टर करेंगे, आपके मोबाइल पर OTP जायेगा जिसको ध्यान से रखना उसका रजिस्ट्रेशन कम्पलीट करने टाइम जरुरत है ।
5. अब लॉगिन करना है जैसे ही आप लॉगिन करेंगे आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा जिसको आपको ध्यान और अच्छे से भरना है।
6. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद डॉक्यूमेंट स्कैन कर के अपलोड करना है।
7. अपलोड करने के बाद अब आपको अपना अपना एप्लीकेशन FEE का भुगतान करना है जो की सिर्फ नेट बैंकिंग से ही होगा।
8. फॉर्म भरने के बाद और अंत में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना ना भूलियेगा।
Thankyou