आप बहुत ही आसानी से घर बैठे अपना आधार कार्ड पैन कार्ड (Link Aadhaar Card with PAN Card) से लिंक करा सकते है जैसा ही इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जिन करदाताओं को 1.7.2017 को पैन आवंटित किया गया है
पैन आधार लिंक न करवाने पर क्या होगा ?
इंकम टैक्स विभाग ने पैन होल्डर को यह आगाह किया है कि अगर कोई टैक्सपेयर 31 मई 2024 तक पैन और आधार को लिंक करने में चूक जाता है तो ऐसी स्थिति में उन पैन कार्ड पर टैक्सपेयर्स को अतिरिक्त दर से. टी.डी.एस. का भुगतान करना होगा, लिहाजा इस काम को जल्द से जल्द से पूरा कर लें।
दोगुना कटेगा टी.डी.एस.
इंकम टैक्स के नियमों के अनुसार अगर किसी टैक्सपेयर का पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं पाया जाता है तो ऐसे स्थिति में उसे दोगुना टी.डी.एस. देना पड़ेगा। सैंट्रल बोर्ड ऑफ डायरैक्ट टैक्सेस (सी.बी.डी.टी.) द्वारा 24 अप्रैल 2024 को जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार कई टैक्सपेयर जिनके पैन को निष्क्रिय कर दिया गया है उन्हें टी.डी. एस. की कटौती में चूक का नोटिस प्राप्त हुआ है।
इस तरह के केस में डिडक्शन और क्लैक्शन ज्यादा दर पर नहीं किया जा रहा है, ऐसे में इस तरह के केस में डिटेल्स की मांग की जा रही है। सी.बी.डी.टी. ने कहा है कि 31 मार्च 2024 की तारीख तक जिन खातों में लेन-देन हुआ है उसमें 31 मई 2024 तक आधार और पैन लिंक करने पर ज्यादा दर पर टी.डी. एस. की कटौती नहीं की जाएगी।

आइये जानते है कैसे करते है Link Aadhaar Card with PAN Card से लिंक
तो आइये जल्दी से कुछ मिंटो में ही , बहुत आसान तरीके से आधार को अपने पैन से लिंक (Link Aadhaar Card with PAN Card) करते है
Step 1, Link Aadhaar Card with PAN Card करने के लिए सबसे पहले आप अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड मोबाइल या कंप्यूटर के सामने रखिये
Step 2, गूगल खोलिये, लिखिए आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करे या लिखे Link Aadhaar Card with PAN
Step 2, Link Aadhaar Card with PAN Card करने के लिए या एड्रेस बार में लिखिए https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/
Step 3, Link Adhar पर क्लिक करें
Step 4, अपनी डिटेल्स भरे
Step 5, Validate पर क्लिक करें
बस हो गया आपका आधार लिंक्ड |
आप अपने आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर से भी जोड़ सकते हो
इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजना होगा. इसका फॉर्मेट है
मोबाइल के मैसेज ऑप्शन पर जाये
कंपोज़ करे
टाइप करे UIDPAN<स्पेस><12 नंबरों का आधार कार्ड><स्पेस><10 digit PAN>
फिर इसे 567678 या 56161 पर भेज दें
बस हो गया आपका लिंक्ड
FAQ:
प्रश्न : क्या होता है आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने से ?
उत्तर : पैन-आधार को जोड़ने से 'डुप्लिकेट' पैन को समाप्त करने और कर चोरी रोकने में मदद मिलेगी.
प्रश्न : कितना खर्च आता हैआधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने में ?
उत्तर : आपको आधार (Aadhar Card) कार्ड को पैन कार्ड ( PAN Card ) से लिंक करने के लिए 1000 रुपये का भुगतान करना होगा ! आयकर विभाग के पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार किसी भी व्यक्ति को पैन कार्ड को आधार से लिंक ( Aadhaar and PAN Link ) कराने के लिए 1000 रुपये का शुल्क देना अनिवार्य है।
प्रश्न : पैन आधार लिंक का स्टेटस कैसे चेक करें?
उत्तर :
1.पहले लिंक को ओपन करें - https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/link-aadhaar-status.
2. पैन कार्ड और आधार कार्ड डीटेल्स साझा करें।
3. व्यू लिंक आधार स्टेटस पर क्लिक करें।
#aadhaarcard #aadhaar #pancard #india #aadhaarlinking #uidai #aadhar #news #cybersecurity #pan #privacy #surveillance #business #incometaxreturn #gstregistration #SMS #viral #trending
इस आर्टिकल Link Aadhaar | Link PAN Card | Link Aadhaar Card with PAN Card "आधार लिंक कैसे करें" में हम आपको विस्तारपूर्वक बता चुके हैं और हमें उम्मीद है की यह जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी। अगर आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न आपके पास है? तो कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम अपनीतरफ से पूरी कोशिश करेंगे कि आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर जल्द दे सकें।
आने वाली पोस्टों के लिए आप मुझे फॉलो कर सकते है अगर ये जानकारी आपको पसंद आई है तो अपने दोस्तों को शेयर करे
hi, any question?
जवाब देंहटाएंThankyou