फैशन से जुड़े मिथक और सच्चाई fashion myths and truths in hindi : फैशन और ब्यूटी साथ-साथ चलते हैं। आप जिस तरह के कपड़े पहनते हैं और खुद को जिस तरह से प्रैर्जेंट करते हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप फैशन के बारे में कितना जानते हैं। कई बार हम फैशन को लेकर कई भ्रांतियां पाल लेते हैं, जिनके बारे में बता रहे हैं फैशन एक्सपर्ट्स ।
ब्लैक हर चीज के साथ चल जाएगा
गलत ! अगर आप यह सोचते हैं कि काला रंग हर रंग के साथ चल जाएगा तो आप गलत हैं। ब्लैक कलर ब्लैक के साथ ही बैस्ट लगता है। यह व्हाइट के साथ भी अच्छा लगता है लेकिन तब, जब कम्बिनेशन बढ़िया हो। पेस्टल कलर भी ब्लैक के साथ चल जाते हैं लेकिन ज्यादा काला रंग भी आंखों में चुभता है। हां, अगर आप स्लिम दिखना चाहती हैं तो ब्लैक कलर को अपना बैस्ट फ्रैंड समझिए।
लंबी लड़कियां प्रिंट नहीं पहन सकतीं
यह भी गलत है । दरअसल प्रिंटेड ड्रैस बाडी को प्रपोरशनेट दिखाती है। अगर आप नार्मल से ज्यादा लम्बी या छोटी हैं तो ज्यादा बड़े या ज्यादा छोटे प्रिंट न पहनें। मीडियम प्रिंट वाली ऐसी ड्रेस पहनें, जो आई कैचिंग हो, न कि ज्यादा लाऊड ।
मेरे पास कपड़े नहीं हैं
अक्सर ऐसा होता है कि हम पार्टी में जाने से पहले सारा वार्डरोब खंगाल डालते हैं, मगर एक भी ऐसी ड्रैस नजर नहीं आती, जिसे ओकेजन पर पहना जाए। लास्ट में एक ही डायलॉग मुंह से निकलता है क्या पहनें... कपड़े ही नहीं हैं। ऐसे में तुरन्त सारे कपड़े निकालिए और छांटने बैठ जाइए, यकीनन आपको दो-तीन ड्रैस ऐसी मिल जाएंगी, जो आपने काफी समय से नहीं पहनी होंगी।
मैगजीन उठाइए और ड्रैस को पहनने के नए आइडिया ढूंढिए। जब तक आप थक नहीं जातीं, ट्राई करती रहिए।
बैगी क्लॉथ्स में स्लिम लगते हैं
बैगी क्लॉथ्स में आपकी लुक फैटी नजर आती है न कि स्लिम। कमर तक की जैकेट, फ्रिल वाली छोटी स्कर्ट, स्कूप नैकलाइंस और फिटिंग के टॉप्स में लड़कियां ज्यादा स्लिम लगती हैं, बजाय ओवरसाइज्ड ट्यूनिक टॉप के।
Thankyou