अगर आप पीएफ खाताधारक हैं तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है। आपको बता दें कि अगर आपके खाते में पैसे जमा हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि आपके ब्याज के पैसों PF Interest Rate पर अहम खबर सामने आई है।
अगर आप इस बात को लेकर चिंतित हैं कि पिछले कारोबारी साल का ब्याज का पैसा PF Interest आपके खाते में कब आएगा। ऐसे में आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है. क्योंकि इस बात की जानकारी ईपीएफ की ओर से दी गई है.

PF Interest Rate - पीएफ खाताधारक के लिए बड़ी खुशखबरी!
जानिए आपके खाते में आएंगे कितने पैसे
ईपीएफओ ने कहा है कि जब भी ब्याज का पैसा PF Interest जमा किया जाएगा तो पूरी रकम खाते में जमा कर दी जाएगी और पूरा भुगतान कर दिया जाएगा. इसमें ब्याज PF Interest का कोई नुकसान नहीं होगा.
जानिए आपको कितना मिलेगा ब्याज
वहीं फरवरी में ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2023 से 2024 के लिए कर्मचारियों के पीएफ पर ब्याज दर PF Interest Rate की जानकारी दी थी. रिटायरमेंट फंड बॉडी ने ब्याज दर 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.25 फीसदी कर दी है, जो कि पिछले वित्त वर्ष के 8.15 फीसदी से ज्यादा है. यह पिछले तीन साल में सबसे ज्यादा ईपीएफ ब्याज दर PF Interest Rate है।
कैसे पता करें कि ब्याज आया है या नहीं?
ईपीएफओ के अंतर्गत आने वाले कर्मचारी लंबे समय से अपने खाते में ब्याज PF Interest का इंतजार कर रहे हैं। ब्याज जमा होते ही यूजर्स इसकी वेबसाइट के जरिए अपना बैलेंस ऑनलाइन चेक PF Balance Check कर सकते हैं। इसके अलावा ईपीएफओ मिस्ड कॉल और मैसेज के जरिए भी आपका पीएफ बैलेंस चेक कर PF Balance Check सकता है।
जानिए क्या है पीएफ का नियम
ईपीएफ बैलेंस चेक PF Balance Check करने के लिए ग्राहकों के पास अपना यूएएन सक्रिय UAN Active होना चाहिए। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि कर्मचारी मासिक वेतन का 12 प्रतिशत ईपीएफ खाते में जमा करता है और यह हिस्सा नियोक्ता संस्था द्वारा जमा किया जाता है। कर्मचारी का पूरा पैसा पीएफ खाते में जमा होता है। लेकिन 12 फीसदी में से 8.33 फीसदी ईपीएस में जमा होता है.
पीएफ खाताधारकों के लिए कुछ जरूरी बातें:
अपना यूएएन सक्रिय UAN Active रखें.
अपने पीएफ खाते PF Account की जानकारी समय-समय पर जांचते रहें।अपना पीएफ ट्रांसफर PF Transfer करा लें अगर आपने नौकरी बदल ली है तो ।
Thankyou