अगर घर में कोई ऐसा है जो पहली बार वोट डालेगा Naya Voter ID Card Kaise Banaye : घर बैठे बनवाएं वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं ? या जिसके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है या फिर है भी तो उसमें कोई गड़बड़ी है, तो ये तरीके आपके लिए मददगार हैं। इनसे आप न सिर्फ वोटर आईडी कार्ड Voter ID Card बनवा पाएंगे बल्कि उसे अपडेट भी करा पाएंगे।

अगर बनवाना है, नया वोटर आईडी Naya Voter ID Card Kaise Banaye
1) सबसे पहले फोन या लैपटॉप का ब्राउज़र खोलें। फिर https://voters.eci.gov.in/ लिंक पर जाएं।
2) स्क्रीन पर कुछ फार्म खुल जाएंगे। यहां से आप फिल फार्म नं 6 विकल्प चुनें।
3) साइन-अप पर क्लिक करें। मोबाइल नंबर, कैप्चा डालकर कंटिन्यू पर क्लिक करें।
4) नाम डालें और कोई पासवर्ड बनाएं। ओटीपी की मदद से रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें।
5) इसके बाद फिर से फिल फॉर्म नं 6 पर जाएं। लॉग-इन करेंगे तो फॉर्म खुल जाएगा।
6) सारी डिटेल भरें। दस्तावेजों और फोटो को जेपीइजी या जेपीजी फॉर्मेट में अपलोड करें।
7) अंत में रेफरेंस नंबर डालकर प्रक्रिया को पूरा करें। इसके बाद 15-20 दिन में वोटर आईडी कार्ड आपके पास आ जाएगा।
अगर करानी है जानकारी अपडेट Voter ID Status Check Online
1) ब्राउज़र खोलें और इस https://voters.eci.gov.in/ लिंक पर जाएं।
2) फॉर्म नं-8 (Form No. 8) पर जाकर लॉग-इन करें।
3) अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर Voter ID Card Number और राज्य का नाम डालें और फैच डीटेल पर क्लिक करने के बाद प्रोसीड पर क्लिक कर दें।
4) इसके बाद आपकी सारी डिटेल स्क्रीन पर दिखने लगेगी। इसे पढ़ने के बाद नेक्स्ट विकल्प पर क्लिक करें। यहां आधार नंबर, सरनेम और स्थानीय भाषा चुनें, फिर जो भी जानकारी सही करानी है उसे चुन लें।
5) जानकारी (जो परिवर्तित की गई है) की पुष्टि करने वाला दस्तावेज़ सबमिट करें, इसका साइज 2 एमबी ही रखें।
6) प्रक्रिया को पूरा करने के बाद रिफरेंस नंबर आएगा, जिसे आप नोट कर लें।
अपटेड जानने के लिए ऐसे करें ट्रैक Voter ID Status
1) ब्राउजर पर जाकर https://voters.eci.gov.in लिंक पर जाएं।
2) इसके होम पेज पर दाईं ओर एक विकल्प दिखेगा 'ट्रैक योर एप्लीकेशन' उस पर क्लिक करें।
3) यहां एप्लीकेशन नंबर डालकर राज्य चुन लें।
4) ऐसा करते ही आप अपनी प्रक्रिया का स्टेटस जान पाएंगे।
नोटः आप इसके लिए वोटर हेल्पलाइन एप की भी मदद ले सकते हैं। एप में लॉग-इन करने के बाद आप क्रमशः फॉर्म नंबर 6 और 8 का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही 'ट्रैक योर एप्लीकेशन' से स्टेटस भी जांच सकते हैं।
आगे पढ़े : भारतीय इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का इतिहास क्या है?
Thankyou