उत्तर प्रदेश यू.पी. में 450 करोड़ रुपए लागत से 32 एकड़ में चौथा इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम बनेगा, इस इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में कई आई.पी.एल. मुकाबले होंगे , इस इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी मंजूरी है , जिसकी योजना 9 साल पहले बनी थी,
यू.पी. सी.एम. योगी आदित्यनाथ कर चुके भूमि पूजन
लखनऊ ब्रेकिंग सेरेमनी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्ष 2019 में इसका भूमि पूजन कर चुके हैं। एक और इंटरनैशनल स्टेडियम International Cricket Stadium जल्द ही वह यू.पी. की जनता को समर्पित कर देंगे जोकि युवाओं को खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करेगा।
इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास

शिलान्यास समारोह में विशेष तौर पर सड़क परिवहन और राजमार्ग नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह (सेवानिवृत्त) और गाजियाबाद के सांसद पहुंचे। उन्होंने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के मैच यहीं होंगे अगर यह स्टेडियम बनेगा । योगी आदित्यनाथ यू.पी. के मुख्यमंत्री की ओर से स्टेडियम निर्माण के लिए भूमि उपयोग जैसी सभी जरूरतों को मंजूरी दी जा चुकी है। सिंह ने कहा कि इंटरनैशनल स्टेडियम का पहले चरण का काम 400 करोड़ तो दूसरे चरण का काम 50 करोड़ रुपए में निर्माण अगले दो साल यानी 2026 तक पूरा होने की संभावना है।
ये अड़चने आ रही थी
• 400 के.वी.ए. क्षमता का टावर बिजली विभाग ने जमीन पर लगा दिया था जिसे अब बिजली विभाग ही हटाएगा।
• क्षेत्र फ्लाइट पथ पर पड़ता है जिसे भारतीय वायुसेना ने मंजूरी दी।
• इस क्षेत्र पर जे.डी.ए. नियमों के अनुसार 0.5 एफ.ए.आर. (FAR) की अनुमति है, स्टेडियम के लिए 1.50 एफ.ए.आर. (FAR) चाहिए। इस पर बात चल रही है।
यू.पी. में इंटरनैशनल स्टैंडर्ड के स्टेडियम
ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर
क्षमता : 25 हजार दर्शक
गंगा नदी के किनारे स्थित 1945 में बना यह स्टेडियम जहाँ कई इंटरनैशनल मुकाबले हो चुके है।
इकाना स्टेडियम, लखनऊ
क्षमता : 50 हजार दर्शक
2023 विश्व कप के यहाँ 5 मुकाबले करवाए गए थे, आई.पी.एल. की टीम एल.सी.जे. का घरेलू मैदान है
सैफई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, इटावा
क्षमता : 4३ हजार दर्शक
ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज के परिसर में बने अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सबसे बड़ा स्कोरबोर्ड डिस्प्ले भी है
इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम, वाराणसी
क्षमता : 30 हजार दर्शक
भगवान शिव के डमरू, बेल पत्र से बना है डिजाइन दिसंबर 2025 की आखिरी डैडलाइन है।
इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम, गाजियाबाद
क्षमता : 55 हजार दर्शक
दिल्ली कैपिटल्स के लिए घरेलू मैदान बन सकता है यह रणजी ट्रॉफी के लिए अहम मैदान है।
यू.पी. के मुकाबले पड़ोसी राज्य
पंजाब के मोहाली की हालत हुई खस्ता
पंजाब के पास इंटरनैशनल स्टैंडर्ड का सिर्फ एक क्रिकेट स्टेडियम (मोहाली) है, जिससे मैचों की मेजबानी पिछले विश्व कप के दौरान छीन ली गई थी। बाद में मोहाली में होने वाले मुकाबले धर्मशाला Dharmshala में करवाए गए थे। पंजाब के पास नया क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर New Cricket Stadium Mullanpur में भी बनकर तैयार हैं लेकिन यहां क्रिकेट मैच Cricket Match करवाए जाने को लेकर रूपरेखा अभी तक नहीं बन पाई है। यू.पी. सरकार वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट प्रेमियों को 5वें स्टेडियम के साथ बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है।
हिमाचल ( देवभूमि ) में सिर्फ एक
देवभूमि हिमाचल प्रदेश में भी सिर्फ एक स्टेडियम है। साल 2003 में बना यह क्रिकेट स्टेडियम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिए फिट है यहाँ वनडे विश्व कप 2023 के मुकाबले भी हुए थे।
हरियाणा में एक भी नहीं
हरियाणा के फरीदाबाद में स्टेडियम है जहां 8 वनडे खेले गए थे लेकिन बी.सी.सी.आई. ने साल 2006 में आखिरी वनडे के बाद इसके जीर्णोद्धार की ओर ध्यान नहीं दिया है। जिस कारण यह मौजूदा इंटरनैशनल स्टैंडर्ड में पिछड़ गया है।
Thankyou