घर की सजावट में टेबल भी बहुत अहमियत रखते हैं। कई बार तो टेबल को इस्तेमाल के लिए कम और सजावट के लिए ही रखा जाता है लेकिन इसकी सजावट के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। यहां कुछ ऐसे स्मार्ट उपाय बता रहे हैं जिनका पालन करके आप अपने घर को और खूबसूरत बना सकती हैं।

❤ टेबल कवर पर दें विशेष ध्यान
टेबल को खास लुक देने के लिए आप टेबल कवर इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे टेबल पर लगे निशान भी नहीं दिखते और वह अच्छा भी दिखता है। दरअसल सोफा के साइड में अगर टेबल रखा हो तो आप उस पर सोफे के रंग का ही कवर चढ़ा दें। ऐसा करने से टेबल पहले से बहुत अच्छा दिखता है।
❤ गुलदस्ते का करें उपयोग
आप अपने टेबल को गुलदस्ते की मदद से भी सजा सकती हैं। फूल ताजगी पैदा करते हैं। ऐसे में आपको भी टेबल पर रखे फूलों से पॉजिटिविटी मिलेगी।
❤ ड्राई फ्रूट बॉक्स से निखारें लुक
अगर आपके घर मेहमान आ रहे हैं, तो आप ड्राई फ्रूट्स को एक रॉयल लुक वाले बॉक्स में डालकर टेबल पर रख सकती हैं। इससे आपका टेबल और भी अच्छा दिखेगा।
❤ स्टडी टेबल के लिए टिप्स
अगर आप अपने स्टडी टेबल को भी सजाना चाहती हैं, तो फोटो फ्रेम की मदद ले सकती हैं। फोटो फ्रेम में 'कोट्स' (अनमोल वचन) लगाएं या नक्शा आदि लगाकर उसे निखार सकती हैं।
❤ सैंटर टेबल की सजावट के तरीके
-एक अच्छा एंटीक शो पीस लें. जिसकी ऊंचाई सैंटर टेबल की चौड़ाई से अधिक हो।
-बाजार से कुछ खरीद कर लाने की बजाय आप चाहें तो घर में रखे किसी पुराने कटोरे में पानी भरकर उसमें फूलों की पंखुड़ियां बिखेर दें। चाहें तो शाम के समय फ्लोटिंग कैंडल इस कटोरे में डालकर एक नया लुक क्रिएट कर सकती हैं।
-कुछ सुगंधित मोमबत्तियों को एक साथ बांधकर रख दें और जब शाम हो तो उन्हें जला दें। आपका कमरा महक उठेगा।
-थोड़े बड़े साइज का कैंडल स्टैंड सजा सकती हैं। इससे टेबल भरा हुआ दिखेगा।
-आप चाहें तो अपने मेहमानों के लिए टेबल के अंदर स्टैंड पर कोई नई मैगजीन, किताब या फिर न्यूजपेपर भी रख सकती हैं।
- ब्रॉन्ज के बने शो पीस को भी सैंटर टेबल पर रख सकती हैं, यह देखने में स्टाइलिश तो लगेंगे ही, साथ में परंपरागत लुक का एहसास भी करवाएंगे।
Thankyou