रेस्टोरेंट — जहाँ पर ग्राहकों के लिए केवल भोजन की ही सुविधा होती है। होटल — जहाँ पर ग्राहकों के लिए भोजन के साथ रहने की भी की व्यवस्था होती है। मोटल— जहाँ अपर ग्राहकों के लिए भोजन, ठहरने के साथ ही उनके वाहनों लिए वहां पर पार्किंग स्थल की भी व्यवस्था होती है। हम आपको और भी विस्तार से बताएँगे Hotel | Motel | Restaurant | OYO Rooms | जानिए non veg hotel near me होटल, मोटल और रेस्टोरेंट में बीच में क्या फर्क होता है ?
होटल #Hotel
होटल में रहने के लिए सुविधाजनक कमरे होते हैं, होटलों में दी गयी सुविधाओं के अनुसार उनका का वर्गीकरण किया जाता है। उसे स्टार रेटिंग दिये जाते हैं जैसे की 3 स्टार, 5 स्टार या 7 स्टार।
होटल में एक या अनेक रेस्टोरेंट के साथ लाउंडरी, स्पा, बुटीक, स्वीमिंग पूल, जिम, शोप्स और बेन्क्वेट हाल उसकी स्टार केटेगरी के अनुसार होते हैं ।
मोटल #Motel
- मोटल में व्यक्ति के सिर्फ रहने के लिए ही कमरे होते हैं। कम बजट वाले टूरिस्टों द्वारा रात में सोने के लिए मोटल में ज्यादातर उपयोग किये जाते हैं।,
- मोटल में होटल तरह सुविधाएं जैसे की जिम, लाउंडरी, रेस्टोरेंटों, स्वीमिंगपूल जैसी सुविधाएं नहीं होतीं।
- मोटल शहर से काफी दूर किसी टूरिस्ट प्लेस, किसी बड़े गार्डन या हाईवे में भी हो बनाये जा सकते हैं।
- मोटल में रेस्टोरेंटों जरूर नहीं होती लेकिन वहां आपको अच्छी रूम सर्विस में चाय, काफी, कोल्ड ड्रिंक और स्नैक्स मिल जाया करते है ।

असल में Motel शब्द Hotel में सिर्फ H के स्थान पर M रखकर बनाया गया है क्योंकि विदेशों में खासकर जैसी जगहों पर दूर-दूर का प्रवास रोड से किया जाता है और इन Motorways पर आसपास मनुष्यों की बस्ती नहीं होती. इसके चलते Hotel बनाना ज्यादा फायदेमंद नहीं होता क्योंकि ये अधिकतर मुसाफ़िर गाड़ियों और ट्रक चलाने वाले ही इसका इस्तेमाल करते हैं. इसका "Hotel on motorways" होने की वजह से ही इसे Motel कहे जाते हैं. और इनमें सिर्फ बुनियादी सुविधाएं ही होती हैं और अक्सर इनका rate घंटे के हिसाब से तय होता है दिन के हिसाब से नहीं। यहाँ लोग अक्सर यहां नहाने धोने और नित्य कर्म निपटा कर थोड़ा सा आराम कर के अपना सफर जारी रखते हैं।
रेस्टोरेंट #Restaurant
- रेस्टोरेंट घर से बाहर डेकोरेटड खाने पीने के लिए स्थान होते हैं।
- रेस्टोरेंट भी कई स्तर के होते हैं। खासकर मुम्बई नगरपालिका तो हर रेस्टोरेंट को ग्रेड देती है, जो उसे डिसप्ले भी करना होता है।
- हमारे यहाँ भारत में हम आमतौर पर रेस्टोरेंटों को ही होटल कह देते हैं। हम लोग कहते हैं चलो आज होटल में खाना खाते हैं। होटल और मोटल का अन्तर बताना तो बहुत ही मुश्किल काम है। मैंने भी गूगल पर जाकर आज ही सरे डिटेल्स पढ़े, हालांकि ये शब्द मोटेल जानते ज्यादातर लोग हैं।

रिसॉर्ट्स | Resort
रिसॉर्ट्स होटल के समान ही होते है जो ठहरने / रुकने के लिए जगह और बुनियादी सुविधाएं (basic facility प्रदान करते हैं। एक रिसॉर्ट एक होटल से कहीं अधिक सुविधाजनक होते है जिसमें बुनियादी सुविधाओं से कहीं अधिक है। इसमें खरीदारी के लिए दुकानें, एक स्विमिंग पूल, , एक स्पा, गेमिंग सेक्शन, एक ध्यान केंद्रऔर बहुत कुछ है। रिसॉर्ट्स को कुछ समय के लिए Destination Point कहा जाता है।
OYO
अभी कुछ समय से एक और टर्म आया है ‘OYO Rooms’। इसे भी मोटल जैसा ही चीज समझो। ये भी आजकल कम बजट पर अच्छे कमरे उपलब्ध करते हैं।
Thankyou