हर साल कई संगठन चयनित छात्रों को पढ़ाई करने के लिए छात्रवृत्ति देते हैं और उनकी मदद से छात्र अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। यहां कुछ सरल युक्तियां दी गई हैं how to get scholarship जिनका आप अपना कर ( apply for scholarship ) छात्रवृत्ति प्राप्त get scholarship कर सकते हैं
एल्सटॉम इंडिया स्कॉलरशिप 2023-24
Alstom India Scholarship 2023-24 announced
किनके लिए है- इस स्कॉलरशिप का प्रमुख उद्देश्य बच्चों को वित्तीय सहायता देकर पढ़ाई छोड़ने से रोकना है। इस छात्रवृत्ति के लिए आईटीआई/ डिप्लोमा, ग्रेजुएशन या एसटीईएम पाठ्यक्रमों में ग्रेजुएशन (इंजीनियरिंग) के किसी भी वर्ष में पढ़ने वाले छात्र अप्लाय कर सकते हैं।
योग्यता- एसटीईएम में ग्रेजुएशन या इंजीनियरिंग छात्रों के लिए- आवेदकों द्वारा उनके पिछले शैक्षणिक वर्ष /सेमेस्टर में कम से कम 60% अंक प्राप्त होने चाहिए। आवेदकों की वार्षिक पारिवारिक छह लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
आईटीआई/डिप्लोमा के छात्रों के लिए आवेदकों के उनके पिछले शैक्षणिक वर्ष /सेमेस्टर में 60% अंक होने चाहिए। आवेदकों की वार्षिक पारिवारिक आय छह लाख रुपए से कम या उसके बराबर होनी चाहिए। सामान्य ग्रेजुएशन- बी.कॉम, बीबीए, बीए, बी.एससी जैसे ग्रेजुएशन कोर्स के किसी भी वर्ष में नामांकित छात्र स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए उनके पिछले शैक्षणिक वर्ष /सेमेस्टर में 60% अंक होने चाहिए। आवेदकों की वार्षिक पारिवारिक आय छह लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
क्या मिलेगा- एसटीईएम में ग्रेजुएशन या इंजीनियरिंग छात्रों को एकमुश्त 75 हजार रुपए, आईटीआई/डिप्लोमा और सामान्य ग्रेजुएट छात्रों को एकमुश्त 24-24 हजार रुपए (प्रत्येक) मिलेंगे ।
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 सितंबर 2023
जानकारी के लिए Scholarship Portal देखें- https://tinyurl.com/Alstom-India
===========================
एलआईसी एचएफएल विद्याधन छात्रवृत्ति 2023
किनके लिए है- एलआईसी ने यह स्कॉलरशिप 11वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई कर रहे वंचित और आर्थिक तौर पर कमजोर छात्रों के लिए शुरू की है। इस स्कॉलरशिप के तहत छात्राओं, दिव्यांग छात्रों और उन छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके माता- पिता में से किसी एक या दोनों का निधन हो चुकी है।
योग्यता : 11वीं के छात्रों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में 11वीं कक्षा में नामांकित छात्र आवेदन कर सकते हैं। स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार का 10वीं बोर्ड परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करना जरूरी है। साथ ही आवेदक की पारिवारिक आय प्रति वर्ष 3 लाख 60 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
ग्रेजुएशन के छात्रों के लिए : किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय या संस्थान के ग्रेजुएशन प्रोग्राम में इस साल दाखिला लेने वाले यानी फर्स्ट ईयर के छात्र आवेदन कर सकते हैं। आवेदक का 12वीं बोर्ड परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है। साथ ही आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 3 लाख 60 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों के लिए : किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय या फिर संस्थान के पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम में इस साल नामांकित हुए फर्स्ट ईयर के छात्र आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदक का यूजी स्तर पर कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी है। आवेदक की पारिवारिक आय प्रति वर्ष 3 लाख 60 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
क्या मिलेगा- स्कॉलरशिप के तहत 11वीं के पात्र छात्र को 2 साल के लिए 15,000 रूपए प्रति वर्ष, ग्रेजुएशन के छात्रों को 3 वर्षों के लिए 25,000 रुपए प्रति वर्ष और पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों को 2 साल के लिए 20.000 रुपए प्रति वर्ष का अनुदान मिलेगा।
आवेदन की अंतिम तारीख : 30 सितंबर 2023
Scholarship Portal देखें : https://tinyurl.com/LIC-HFL-Vidyadhan
=============================
शेफलर इंडिया सोशल इनोवेटर फेलोशिप प्रोग्राम 2023
किनके लिए है- शेफलर इंडिया द्वारा यह स्कॉलरशिप 18 से 35 वर्ष की आयु वाले उन उम्मीदवारों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई है, जो भारत में समाज पर व्यापक रूप से सकारात्मक प्रभाव डालने वाले विशेष समाधान विकसित कर रहे हैं।
योग्यता - 1 सितंबर 2023 को 18 से 35 वर्ष की आयु वाले सभी भारतीय निवासी आवेदन कर सकते हैं। शुरुआती स्टार्टअप्स या वर्किंग एनजीओ भी इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम में भाग ले सकते हैं।
क्या मिलेगा- CHE CO, आईआईएम अहमदाबाद में विशेष मॅटरशिप और नेटवर्किंग अवसरों के साथ 10 लाख रुपए का फेलोशिप अनुदान प्राप्त होगा।
आवेदन की अंतिम तारीख : 10 सितंबर-2023
जानकारी के लिए Scholarship Portal देखें- www.b4s.in/dbl1/SIA2
==================================================
रोल्स-रॉयस उन्नति स्कॉलरशिप 2023
किनके लिए है- यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम उन छात्राओं के लिए शुरू किया गया है, जो एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग डिग्री के पहले, दूसरे या तीसरे वर्ष में पढ़ाई कर रही हैं।
योग्यता- इस स्कॉलरशिप को पाने के लिए आवेदक छात्राओं का कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है। आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 4 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। वे छात्राएं जिन्होंने पहले 2022 में 'महिला इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए रोल्स-रॉयस उन्नति छात्रवृत्ति' प्राप्त की थी और इस समय इंजीनियरिंग डिग्री के चौथे वर्ष में पढ़ाई कर रही हैं, वे इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकती हैं। विशेष श्रेणियों जैसे दिव्यांग, सिंगल पेरेंट वाली और अनाथ छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
क्या मिलेगा- पात्र छात्राओं को एकमुश्त 35,000 रुपए मिलेंगे।
आवेदन की अंतिम तारीख : 31 अगस्त 2023
जानकारी के लिए देखें- www.rolls-royce.com/media/
===================
लेग्रैंड एम्पायरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24
किनके लिए है- यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम लेग्रैंड द्वारा अपनी सीएसआर पहल के तहत शुरू किया गया है। यह प्रोग्राम मेधावी और दिव्यांग छात्राओं के साथ ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने की एक पहल है, ताकि उच्च शिक्षा प्राप्त करने में उन्हें किसी भी तरह की अड़चन का सामना ना करना पड़े।
योग्यता- अकादमिक रूप से होनहार छात्राएं और ट्रांसजेंडर विद्यार्थी जिन्होंने बीटेक, बीई, बीआर्क, अन्य-ग्रेजुएशन कोर्स (वित्त या विज्ञान), बीएससी, बीकॉम और बीबीए आदि में दाखिला लिया है, इस स्कॉलरशिप, के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों का 12वीं कक्षा में न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है। आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। दिव्यांग, ट्रांसजेंडर, सिंगल पेरेंट वाले और कोविड के कारण अपने माता-पिता को खो चुके विद्यार्थियों . के लिए इस स्कॉलरशिप के तहत विशेष प्रावधान निर्धारित किए गए हैं।
क्या मिलेगा- चयनित कैंडिडेट्स को उनका कोर्स पूरा होने तक 60 हजार रुपए तक की राशि प्रतिवर्ष प्रोत्साहन के तौर पर दी जाएगी। इसके अलावा विशेष श्रेणी के छात्रों को प्रति वर्ष एक लाख रुपए तक की राशि प्रोत्साहन के तौर पर दी जाएगी।
आवेदन की अंतिम तारीख : 31 अगस्त 2023
जानकारी के लिए Scholarship Portal देखें- https://legrandscholarship.co.in/
National Scholarship
11, 12वीं, स्नातक, पोस्ट ग्रेजुएशन, PhD, आईटीआई, पॉलिटेक्निक और M. Tech, M.E., M.Arch, M.Pharma कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी अप्लाई कर सकते हैं
स्कॉलरशिप हासिल करने के इच्छुक विद्यार्थी निम्नलिखित स्कॉलरशिप केलिए आवेदन कर सकते हैं
Student desirous of obtaining Scholarship can Apply for the following Scholarships
Name of Scholarship | कॉलेजों और विश्वविद्यालय छात्रों के लिए छात्र-वृत्ति आर्थिक रूप से कमजोर OBC और SC वर्ग |
Scholarship offered by | ![]() |
Eligibility | हर वर्ग के आधार पर अलग अलग Check on scholarships.gov.in |
Details | वेब-साइट के अनुसार 2 हजार रुपये 12वीं तक की पढ़ाई के लिए 5 हजार रुपये स्नातक की पढ़ाई के लिए 5 हजाररुपये पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए , 5 हजार रुपये आईटीआई के लिए 10 हजार रुपये डिप्लोमा, पॉलिटेक्निक के लिए , व्यवसायिक एवं तकनीक शिक्षण संस्थान के अधीन संचालित कोर्स के लिए 15 हजार |
Check Last Date | http://scholarships.gov.in |
How to apply | online, helpline |
More info | Visit Scholarship Portal https://scholarships.gov.in |
=======================>
Name of Scholarship | M. Tech, M.E., M.Arch या M.Pharma में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स जो A.I.C.T.E. से मान्यता प्राप्त टेक्निकल इंस्टीट्यूशन में मास्टर की डिग्री हासिल करने जा रहे |
Scholarship offered by | ![]() AICTE |
Eligibility | स्टूडेंट्स को GATE या GPAT क्वालिफाई करना जरूरी है वैध GATE/GPAT के स्कोर के साथ एडमिशन लिया हो |
Details | PG SCHOLARSHIP Rs. 12,400/- PM/ student PRAGATI SCHOLARSHIP SCHEME Total 4000 scholarship are given @ Rs. 30000/- as tuition fee reimbursement and Rs. 20000/- as incidentals each year. SAKSHAM SCHOLARSHIP SCHEMETotal 1000 scholarship are given @ Rs. 30000/- as tuition fee reimbursement and Rs. 20000/- as incidentals each year. PRIME MINISTER’S SPECIAL SCHOLARSHIP SCHEME – PMSSS Total 5000 scholarship are given @ Rs. 100000/- as Maintenance Charges and academic fee as Rs. 30000/- to General Degree, Rs. 125000/- to Engineering Degree & Rs. 300000/- to Medical Degree each year. |
Last Date | 30th October |
How to apply | online |
More info | Visit Scholarship Portal https://www.aicte-india.org/ bureaus/rifd/Scholarship-Schemes |
=======================>
Name of Scholarship | PhD For Indian Students to support the study of PhD in |
Scholarship offered by | ![]() Jawaharlal Nehru Memorial Fund Scholarship |
Eligibility | Indian students with a minimum 60% marks in aggregate in both graduate and postgraduate level and have been registered in PhD degree with a recognized university /institution in India |
Maximum Age | 35 Years |
Details | Students will get maintenance allowance including tuition fee Rs18,000/-per month, contingent expenses of Rs15,000/- per annum |
Last Date | 31st May |
How to apply | Online |
More info | Visit Scholarship Portal http://www.b4s.in/jc/JNM3 |
=======================>
Name of Scholarship | Undergraduate Degree Course |
Scholarship offered by | ![]() |
Eligibility | Candidates must be a new, international (non-EU) fee paying student holding an offer of admission for either year ,to a full –time undergraduate degree in the Faculty of science. |
Academic Year | current |
Details | Selected students will get stipend of $2000-$5000. |
Last Date | 31 July |
How to apply | Online |
More info Visit Scholarship Portal |
=======================>
Name of Scholarship | Aspiring Lawyers (Two Scholarship) |
Academic Year | Current |
Scholarship offered by | The Law School Admission Council (LSAC), a US-based , not-for-profit organisation two scholarship for aspiring lawyers who will take the upcoming LSAT-the opportunity to study at some of the best law schools in India. |
Eligibility | Scholarship will be given to a student who submits the winning essay .The winning student must have taken the 2020 LSAT –India TM test. |
Details | The scholarship will cover tuition and halls of residence fees for the first year of law programme at an LSAC Global Law Alliance college, up to a maximum of $4 lakh. |
Last Date | 8th May |
How to apply | Online |
More info |
Thankyou