हर एक व्यक्ति कुछ ऐसा पहनने की चाह रखता है, जो न सिर्फ दूसरों से अलग हो, बल्कि आपको ट्रैंडी भी दिखाएं। अगर आपके पास भी कपड़े की समझ के साथ−साथ कुछ नया व हटकर करने की चाह है तो आप बतौर फैशन डिजाइनर अपना उज्ज्वल भविष्य ( Career in Fashion Designing) बना सकते हैं।

युवाओं में जो फैशन के नाम पर जो तरह तरह के डिजाइनिंग कपडे, जूते, पहनने का ट्रेंड चलता हैं, इन्हें नई नई डिजाईन उपलब्ध करवाना ही फैशन डिजाईनिंग कहलाता हैं | फैशन डिजाइनर अपने अनोखे आइडिया से हर हर साल मार्केट में कुछ नया लेकर आते हैं। फैशन डिज़ाइनर कब, क्या और कौन-सा फैशन प्रचलन में आ जाएं और वर्तमान में ग्लोबली क्या ट्रैंड इसके लिए उसे कपडे की बुनावट कपड़े के ज्ञान ,रगो , डिज़ाइनर की जानकारी होनी चाहिए |

फैशन डिजाइनिंग क्या है?
फैशन डिजाइनर का कार्यक्षेत्र सिर्फ कपड़ों को डिजाइन करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उसे हर समय इस बात का भी ध्यान रखना होता है कि हैं। साथ ही उसे ध्यान में रखकर हमेशा कुछ नया करने का प्रयास करना होता है।
डिप्लोमा कोर्स एक वर्ष से चार वर्ष तक का होता है।

- छात्रों को न केवल नवीनतम डिजाइन और रुझानों के बारे में सूचित किया जाता है। बल्कि, सिलाई के मूल को कपड़े की कटाई सेलेकर उसकी सिलाई तक बताया जाता है।
- इस क्षेत्र में भविष्य के छात्रों के लिए स्नातक होना आवश्यक नहीं है। यदि आप दसवीं बारहवीं के बाद चाहते हैं, तो आप अल्पावधि पाठ्यक्रम लेकर इस क्षेत्र में कदम रख सकते हैं।
फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए योग्यता क्या है?
- एक मान्यताप्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 पास वाले उम्मीदवार फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के हकदार होते है।
- फैशन डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 10+2 में 50% अंकों होने चाहिए|
- कुछ कॉलेजों में प्रवेश से पहले प्रवेश परीक्षा भी होती है, प्रवेश के लिए यह परीक्षा बहुत महत्वपूर्ण है।
फैशन डिजाइनिंग की संभावनाएं:

- डिजाइनिंग के क्षेत्र में रूचि है तो आपको शुरुआत में ही काफी अच्छी नौकरी (Job) मिल सकती है | शुरुआत में आपको आसानी से 12-15 हजार की job मिल सकती
- कुछ वर्षों के अनुभव साथ ही आप चाहे तो अपना खुद का बिज़नस भी शुरू कर सकते हैं, जैसे आप खुद की डिजाईन की गई ड्रेस/जूते/बेग आदि को किसी कंपनी के साथ मिलकर ऑनलाइन या ऑफलाइन बेच सकते हैं|
- आप थोडा पैसा लगाकर अपना प्रोडक्ट खुद बना कर भी ऑनलाइन या ऑफलाइन बेच सकते हैं
- अगर आप किसी के साथ जुड़कर काम नहीं करना चाहते तो बतौर फ्रीलांसर भी अपनी सेवाएं दे सकतेहैं
- वैसे फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में भी अच्छे कॉस्टयूम डिजाइनर व फैशन डिजाइनर की डिमांड रहती है आप चाहें तो वहां पर भी सपंर्क कर सकते हैं
- अगर आप खुद का कुछ शुरू करना चाहते हैं तो आप बुटीक खोल सकते हैं
- अपने द्वारा डिजाइन किए गए कपड़ों की प्रदर्शनी लगा सकते हैंया फिर उनका बड़े स्तर पर निर्यात भी किया जा सकता है आप अपने काम को प्रदर्शित करने के लिए ऑनलाइन बाजार का भी सहारा ले सकते हैं धीरे−धीरे आपकी पकड़ इस क्षेत्र में बहुत अच्छी हो जाएगी।
नौकरी के अवसर:

इसके अलावा टीवी/#फिल्म फैशन प्रोग्राम प्रोडय़ूसर, कॉस्ट्यूम डिजाइनर आदि के रूप में भी नौकरी का अवसर मिलता है। कुछ #अनुभव जुटा लेने के बाद अपना काम शुरू किया जा सकता है।
फैशन डिजाइनिंग के बाद आप किस पोस्ट पर काम करते हैं
फैशन उद्योग में कई अवसर हैं जो लगातार बदल रहा है।
फैशन डिजाइनिंग कोर्स के बाद आप विभिन्न क्षेत्रो में अपना करियर बना सकते हैं जैसे :

- Fashion designers
- Fashion coordinators
- Fashion Journalist
- Modelling
- Fashion Photography
- Textile Designer or Fabric Designer
- Fashion Stylist
कौन सी कंपनियां फैशन डिजाइनिंग में जॉब ऑफर करती हैं

- अरविंद मिल्स(Arvind Mills)
- भारती वेलमार्ट(Bharti Welmart)
- केरियन(Cairon)
- डिज़ाइन एन डेकोर(Design N Decore)
- फैबिंदिया( Fabindia)
- कार्ले इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड(Karle International Pvt Ltd)
- पाल फैशन रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड(Pal Fashions Reliance Brands Ltd)
- श्री भरत इंटरनेशनल(Shree Bharat International)
- टाटा इंटरनेशनल(Tata International)
- विशाल मेगा(Vishal Mega)
भारत में फैशन डिज़ाइनर का वेतन (प्रति माह)
ट्रेनी के तौर पर वेतन 1200 से लेकर 18,000 तक होता है। जैसे ही वह अनुभव हासिल कर लेता है, वह आसानी से 30,000 से 80,000 रुपए तक कमाया जा सकता है, जबकि ऊपरी लेवल तक पहुंचते-पहुंचते यही राशि 80,000 से 200,000 तक हो जाती है।
फैशन डिजाईनिंग के लिए कोर्स

- डिप्लोमा इन फैशन डिजाईन (D.Fd)
- बैचलर ऑफ़ डिजाईन (B.Design)
- बैचलर और ओनर्स- फैशन डिजाईन (B.Hons Design)
- मास्टर ऑफ़ फैशन डिजाईन (MFD)
- मास्टर ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (MFT)
फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज
- Government Home Science in Chandigarh
- NIIFT college (Northern India Institute of Fashion Technology)
- NIFT Campus, Hauz Khas, Near Gulmohar Park, New Delhi-110016 Website: www.nift.ac.in
- इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजीसाउथ एक्सटेंशन पार्ट-1, नई दिल्ली-110049 वेबसाइट : www.iiftindia.net
- एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन 54, तुगलाबाद इंस्टीटय़ूशनल एरिया, नई दिल्ली- 110062 वेबसाइट : www.apeejay.edu
- डिजाइन टच इंस्टीटय़ूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी वेबसाइट : www.dtift.com
- कोचिंग संस्थान एएफएस (एकेडमी ऑफ फैशन स्टडीज) नई दिल्ली वेबसाइट: www.afsfashion.com
- ड्रीम्ज इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली वेबसाइट : www.dreamzinstitute.com
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन पलदी, अहमदाबाद-30007 वेबसाइट - www.nid.edu
- पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन,ए-21/13, नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-2, नई दिल्ली-28 वेबसाइट : www.pearlacademy.com
- विगन एंड ले कॉलेज (डब्ल्यूएलसी) इंडिया सेक्टर-62, इंस्टीटय़ूशनल एरिया, नोएडा, उ.प्र.-201301 वेबसाइट : www.wlccollege.org
फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा कोर्स

स्कॉलरशिप कहां से मिलेगी

विभिन्न कंपनियों द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, जिनमें से
- Pearl Global Limited,
- Richa & Co,
- Shashi Export,
- Instill Export,
- Pearl Academy of Fashion,
- Jan Kalyan Trust etc.
फैशन डिजाइनिंग के लिए शिक्षा ऋण
फैशन टेक्नोलॉजी fashion nova के अंतर्गत आने वाले कोर्स प्रोफेशनल कोर्स की श्रेणी में आते हैं,
अत: कई प्रमुख बैंक इसके लिए लोन का प्रबंध करते हैं। फिर भी कुछ प्रमुख बैंक, जैसे बैंक ऑफ बड़ौदा, (बड़ौदा ज्ञान, बड़ौदा विद्या), बैंक ऑफ महाराष्ट्र, विजया बैंक, आईडीबीआई, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया व यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया आदि प्रमुखता से छात्रों को देश-विदेश में अध्ययन के लिए सस्ता एवं समय से लोन उपलब्ध कराते हैं। इसकी न्यूनतम सीमा 4 लाख व अधिकतम 10 लाख (विदेश के लिए 20 लाख) निर्धारित है। हर बैंक के अलग-अलग नियम व शर्ते हैं।
Thankyou